Posts

Showing posts from July, 2020

मदर्स डे

Image
मदर्स डे रजनी  सुबह सबको चाय दे कर घर के झाड़ू पोछा लगाने में लग जाती है ।  तभी देखती है कि उसके दोनों बच्चे रजत और सौम्या अभी तक नहीं उठे थे , " अरे तुम दोनों उठे नहीं अभी तक टाईम देखो क्या हो गया ,चलो उठो मुझे सफाई भी करनी है इस कमरे की।" रजनी दोनों को उठाते हुए  कहती है । रजत और सौम्या  उठ कर सोफे पर फोन लेकर बैठ जाते है । और रजनी रोज की तरह झाड़ू लगा रही थी तभी रजत फोन में देखते हुए बोलता है - अरे आज तो मदर्स डे है । फिर रजत कर सौम्या जल्दी से रजनी के पा स जाते है और कुछ सेल्फी लेने लगते हैं "अरे ममी ये झाड़ू और कूड़ा नीचे फेको ना फोटो में अच्छा नहीं आ रहा है " , ये कहते हुए सौम्या सब नीचे फेक देती है । और कुछ फोटो लेने के बाद वो वापस से फोन में लग जाते है । " ये देख सौम्या  मेरा मदर्स डे का कैप्शन अच्छा है ना " रजत सौम्या को अपने फोन में वही पिक दिखाते हुए कहता है सौम्या - हा भाई  बहुत अच्छा है । रजनी उन्हें देख अवाक सी रह जाती है वो एक नजर फर्श पर बिखरे हुए कूड़े को देखती है जिसे उसने अभी अभी ही साफ किया था , और एक नजर अपने दोनों बच्चो...

IMPORTANCE ( मां)

Image
IMPORTANCE (Maa) रात  के 11 बज रहे थे और आरुषि अभी भी अपना ऑफिस का काम कर थी थी । काम करते करते उसे टाईम का पता ही नहीं चला । तभी उसे किसी की आवाज़ आती है। वो दरवाजे की तरफ देखती है तो सामने  उसकी मा खड़ी थी  " तू अभी तक नहीं सोई आरू " उसकी मा ने कहा आरुषि - बस सोने ही वाली थी मम्मा  आप सो जाइए, मै भी सो जाउंगी  " हा हा पता है मुझे तू कितना सोएगी , चल बन्द कर अब ये सब कल कर लेना " ये कहते हुए वो बेड पर बैठ गई  आरुषि - हा बस हो गया  काम खत्म कर आरुषि अपनी मा की गोद में सिर रख कर लेट गई  आरुषि - वैसे आप क्यों नहीं सोई अभी तक  " तू रात रात तक जगी रहेगी तो मुझे नींद कैसे आएगी भला"ये कहते हुए वह आरुषि के बल सहलाने लगी  आरुषि - आप भी ना  बहुत ज्यादा सोचती है  " हा हा अब हूं तो सोचूंगी ही जब नहीं रहूंगी तब पता चलेगा"  आरुषि - हा हा तब की तब देख लेंगे अभी सी जाओ आप भी  तभी आरुषि हड़बड़ा कर उठती है और देखती है कि वो काम करते करते ही सो गई थी ,  वह पास में देखती है तो वहा कोई नहीं था सिर्फ उसकी फाइल्स और पेपर्स बिखरे पड़े ...

ASPECTS

Image
THE ASPECTS "mom I don't wanna eat this. this is so boring . get me some spicy food ",  a 10 year old boy said to his mother. but son this is healthy for you  . her mother said. " no ,i won't eat this  its tasteless" . he said ok baby i will order some spicy food for you ok . now smile  , her mother said " yeahhh . u are great mom  i love you" "i love you to my baby " rani , he dont wanna eat it so throw it in dustbin ok  , she said to her maid ok mam ,her maid said . . . . .  other side " mom i am hungry , we hadn't eaten anything  since yesterday . pleas make somthing na mom."  , a little boy said to his mother beta, we have nothing to eat and  we don't have enough money to buy somthing . she said. he   gets upset.   baby come to me I will tell you a awesome story and once it is over ,  I will give you  lots of biscuits .  she said while taking him in her arms really mumma  , he said in...

तलाकशुदा

Image
short story तलाकशुदा घ र पहुंची ही थी कि दरवाजे से देखा पड़ोस कि कुछ औरतें  मा के साथ बैठी हुई है  अरे आ गई बेटा , मा ने मुझे देखते हुए कहा "जी मां " "कैसी हो अनु " , पड़ोस की एक आंटी ने मुझसे पूछा ठीक हूं आंटी, मैंने कहा और बता राकेश के साथ कैसा रहा, बात बनी क्या,   उन्होंने पूछा जी , मुझे अजीब लगा वो थोड़ा और फिर उसका एक बेटा भी है अरे तो तू भी तो तलाकशुदा है ऐसे ही रिश्ते मिलेंगे अब तो तुझे , कोई पहली शादी थोड़ी है दूसरी शादी है तेरी भी तो, आंटी ने जवाब देते हुए कहा उनकी बात सुन कर मै बस मुस्कुराई और अपने रूम में चली गई  पर वहा से भी उनकी बाते साफ सुनाई दे रही थी जो वो मेरी मां से कह रही थी "दीदी एक तो पहली शादी लव मैरिज और फिर तलाक का ठप्पा भी लगा है मै तो कहती हूं कर दो इसकी शादी समय पर , अव रिश्ते तो ऐसे ही मिलेंगे  और फिर कब तक मायके में रहेगी वो " ये सब सुन कर मै खुद से ही सवाल करने लगी , क्या तलाक इतना बड़ा ठप्पा है मेरे चरित्र पर  या हर लडकी पर , जो उसे ऐसे  जज किया जाता है जैसे वो कोई इंसान नहीं एक  वस्तु ह...