वापसी

वापसी short story वानी रेलवे स्टेशन पर बैठे बैठे रोहित का इंतजार कर रही थी। वो उसे कई मेसेज , कॉल कर चुकी थी लेकिन रोहित की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था उसकी आंखो से आसू लगातार बह रहे थे। उसे कुछ कुछ अंदाजा तो हो गया था रोहित के रिप्लाइ ना देने का पर कमबख्त दिल ये मानने को तैयार ना था। वो आंखे बन्द कर के एक गहरी सास लेती है, उसके मन में वही सब चल रहा था जो कुछ एक घंटे पहले हुआ... अभय( वानी के पिता)- ये क्या है वानी इतने खराब मार्क्स . ये बोर्ड का साल था तुम्हारा और तुम ये मार्क्स लाई हो , इससे कहा एडमिशन मिलेगा तुम्हे ,क्या करोगी तुम, क्या करना चाहती हो बताओ मुझे " मैं कर लूंगी पापा मुझे जो भी करना होगा आप फिक्र मत लो मेरी" - वानी ने उनकी बातों को नजरंदाज करते हुए कहा अभय - मैं फिक्र ना करू ...सच में वानी?😟😕 मेरी बात सुनो वानी मै तुम्हे तुम्हारे विनय अंकल के पास भेज रहा हूं उनसे बात कर ली है मैने , वहा के कॉलेज में तुम्हारा एडमिशन करवा देंगे वो। और मुझे रिज़ल्ट अच्छा चाहिए वहा का। ठीक है? वानी - मै कही नही जाऊंगी पापा । मैं...